सामग्री
आम (Mango)
दूध (Milk)
चीनी (Sugar)
आइस (Ice)
वेनीला आइसक्रीम (Vanilla Ice-cream)
बादाम (Almonds)
काजू (Cashew Nut)
टूटी फ्रूटी (Tooty Fruity)
बनाने की विधि
- सबसे पहले आम के जड़ वाले हिस्से को काटकर अलग कर लें और फिर आम को चाकू या छिलन यानी पीलर की सहायता से अच्छी तरह छील लें...
- छिले हुए आम को फांकों में काट लें और फिर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें...
- एक मिक्सी में जूसर जार लगाएं और उसमें आइस को क्रश करलें यानी बारीक़ तोड़ लें...
- आइस क्रश करने के बाद उसमें कटे आम के टुकड़ों को डालकर ब्लेंड करें...
- अब इसमें चीनी मिलाएं और फिर से ब्लेंड करें...
- अब इसमें दूध मिलाकर फिर ब्लेंड करे लें अच्छी तरह...
- जब सब अच्छी तरह मिक्स हो जाए तब एक कांच के ग्लास में उसे निकाल लें...
- अब मैंगो शेक के ऊपर एक-एक चम्मच वेनीला आइसक्रीम डालें...
- फिर उसके ऊपर से काजू, बादाम, किशमिश, टूटी-फ्रूटी से गार्निश करें यानी सजाएं। मैंगो शेक बनकर तैयार है और पीने के लिए सर्व करें.
वीडियो देखें
{youtube}4PFSJgtehUE{/youtube}