आवश्यक सामग्री
डेढ़ लीटर दूध
थोड़ी सी केसर
खरबूज के बीज
थोड़ी सी काली मिर्च
पांच चम्मच चीनी
बादाम 25 ग्राम मथे हुए और खिले हुए
भीगे हुए काजू 20 ग्राम
पिस्ता भीगा हुआ 30 ग्राम
भीगा हुआ खसखस तीन बड़े चम्मच
आठ छोटी इलायची
थोड़ी सी गुलाब की सूखी पत्तियां
एक इंच टुकड़ा दालचीनी
बनाने की विधि
पहले दूध को उबाल लें। अब इसमें केसर डालकर थोड़ी देर चलाएं और आंच धीमी करके बादाम, काजू, पिस्ता, खरबूजे के बीज और खसखस को थोड़े से दूध के साथ बारीक पीस लें। अब इस मिश्रण को दूध में मिलाएं। आग धीमी करके तीन से चार मिनट तक इसे पकाएं। अब इलायची, गुलाब की पत्तियां, दालचीनी और काली मिर्च को बारीक पीसकर मिश्रण में मिलाएं। आग से उतारकर ठंडा कर लें और परोसें।