आवश्यक सामग्री
शकरकंद- 3
घी- 1 बड़ा चम्मच
दूध- 3/4 कप
चीनी- 4 चम्मच
इलायची पाउडर- 1/4 चम्मच
केसर- 1 चम्मच दूध में मिलाया हुआ
मेवा (बादाम, काजू, पिस्ता कटे हुए)- 2 चम्मच
घी- 1 बड़ा चम्मच
दूध- 3/4 कप
चीनी- 4 चम्मच
इलायची पाउडर- 1/4 चम्मच
केसर- 1 चम्मच दूध में मिलाया हुआ
मेवा (बादाम, काजू, पिस्ता कटे हुए)- 2 चम्मच
बनाने की विधि
शकरकंद को साफकर प्रेशर कुकर में उबाल लें। उबालने के बाद उन्हें छीलकर फोड़ लें। नॅान-स्टिक कड़ाही में घी डालकर गर्म करें और इसमें फोड़े हुए शकरकंद को मध्यम आंच पर सुनहरा भूनें। दूध, आधा कप पानी, इलायची पाउडर और चीनी डालकर 1-2 मिनट के लिए चलाते हुए पकाएं। जब थोड़ा पानी बच जाए तो हलवे को चूल्हे से उतारें और इसमे केसर और मेवा मिलाएं। मेवे की पौष्टिकता से पूर्ण यह हलवा आपको व्रत में अतिरिक्त ऊर्जा और स्वाद दोनों ही देगा।


Related Items
बेहद स्वादिष्ट और पौष्टिक है यह छोलिया हलवा
स्वादिष्ट और ऊर्जा प्रदान करने वाला है यह शकरकंद का हलवा
ऐसे बनाएं लजीज बेसन का हलवा...