विदेशी डोनट तो बाजार में खूब में मिलते हैं लेकिन यहां हम आपको बता रहे हैं देसी डोनट घर में ही कैसे बना सकते हैं।
आवश्यक सामग्री
मैदा 500 ग्राम
गुड़ 200 ग्राम
पिसी हुई सौंठ दो चम्मच
सफेद तिल 50 ग्राम
सूखा नारियल 50 ग्राम
देसी घी 100 ग्राम
नमक एक चुटकी
तलने के लिए रिफाइंड तेल
चाशनी के लिए आवश्यक सामग्री
चीनी 500 ग्राम
पानी 200 मिलीलीटर
बनाने की विधि
गुड़ को तोड़ें और एक कप पानी में उबाल लें। पिघलने के बाद बाद ठंडा होने दें। अब बारीक कद्दूकस किया सूखा नारियल, सौंठ, तिल, नमक और पिघला हुआ घी मैदे में अच्छी तरह से मिला लें। पिघले हुए गुड़ से इसे गूंथ लें। जरूरत पड़ने पर आप पानी को भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
मैदे को फूलने के लिए 15 मिनट के लिए छोड़ दें। गूंथे हुए मैदे को 20 बराबर भागों मे बांट लें। प्रत्येक लोई से तीन इंच गोलाई का डोनट तैयार करें। कड़ाही में तेल बहुत ज्यादा गर्म न होने दें। अब इसमें डोनट डालें। 2-3 मिनट बाद आंच को धीमा कर 7-8 मिनट के लिए डोनट को तलें। एक डोनट को तोड़कर देखें कि अंदर से वह पका है या नहीं। चीनी और पानी को आंच पर तब तक गर्म करें जब तक कि दो तार की चाशनी न बन जाए। डोनट को 3-4 मिनट के लिए इसमें भिगोएं फिर चाशनी से डोनट को निकाल लें और परोसें।
Related Items
देसी हरी सब्जियों में ऐसे लगाएं थाईलैंड वाला तड़का