आवश्यक सामग्री
काली साबुत उड़द की दाल 400 ग्राम
राजमा 100 ग्राम
बारीक कटी हुई प्याज 100 ग्राम
दो बारीक कटे हुए टमाटर
कद्दूकस किया हुआ अदरख 25 ग्राम
कटा हुआ लहसुन 15 ग्राम
चार कटी हुई हरी मिर्च
पिसी हुई लाल मिर्च आवश्यकतानुसार
तेल 60 मिलीलीटर
मक्खन 150 ग्राम
बारीक कटा हुआ धनिया पत्ता एक बड़ी चम्मच
दूध क्रीम 25 मिलीलीटर
बनाने की विधि
साबुत उड़द की दाल और राजमा को लेकर 3-4 घंटे के लिए अलग-अलग भिगो दें। इसके बाद राजमा को प्रेशर कुकर में उबलने के लिए रख दें। जब राजमा आधा पक जाए तब इसमें उड़द की दाल, नमक और लाल मिर्च डालें। फिर से इसे उबलने के लिए रख दें।
एक कड़ाही में तेल गर्म कर प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, अदरख और लहसुन को भूनें। जब प्याज और टमाटर पूरी तरह से पक जाएं तो इसमें राजमा वाले मिश्रण को मिला दें। मक्खन मिलाने के बाद इसे चूल्हे से उतार लें। परोसने से पहले इसमें दूध क्रीम और धनिया पत्ता मिला दें।
Related Items
हर किसी को भाएंगे उड़द की दाल के ये नए तेवर
कभी खाए नहीं होंगे ऐसे भुने हुए उड़द वाले आलू
नारियल की मलाई से भरपूर पनीर मलाई मखनी