सर्दी के दिनों में मेथी की सब्जी हमें निरोग बने रहने में मदद करती है। मेथी के सेवन से सर्दी के दिनों में परेशान करने वाले कई रोगों से मुक्ति प्राप्त की जा सकती है। यहां हम आपको मेथी से होने वाले पांच बड़े फायदों के बारे में बता रहे हैं।
1. मेथी में पाए जाने वाले एंटी-ऑक्सीडेट और विटामिनों से त्वचा और बालों को अतिरिक्त चमक मिलती है।
2. मेथी के बीज व पत्तियां दोनों ही वजन कम करने में मददगार होते हैं। इसमें मौजूद रेशा उपापचय की क्रिया को बेहतर रखता है।
3. मेथी से बने व्यंजन कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित रखने में भी मदद करते हैं।
4. रक्त शर्करा को नियंत्रित करमे में भी मेथी एक अहम भूमिका निभाती है। इससे मधुमेह को रोकने व नियंत्रित करने में बड़ी मदद मिलती है।
5. मेथी पाचन क्रिया को भी दुरुस्त रखती है। मेथी से सीने में जलन और खट्टी डकारों की समस्या से भी छुटकारा मिलता है।
Related Items
एक बार खाकर देखें यह हल्की सी मीठी मेथी मलाई
ऐसे बनाएं मेथी और दाल से भरा पौष्टिक परांठा
'इम्यूनिटी' के लिए रोज खाएं मेथी, रहेंगे कई बीमारियों से दूर