आवश्यक सामग्री
पनीर 200 ग्राम
एक कटी हुई प्याज
एक लंबाई में कटा हुआ टमाटर
अदरख और लहसुन का पेस्ट
नारियल का दूध 200 मिलीलीटर
पिसा हुआ धनिया एक चम्मच
एक चम्मच पिसी हुई काली मिर्च
लाल मिर्च स्वादानुसार
आधी चम्मच हल्दी
एक छोटी कटोरी इमली
दो चम्मच तेल
एक चम्मच जीरा
10 करी पत्ते
10 साबुत काली मिर्च
एक चम्मच मेथी
थोड़ा सा हरा धनिया
बनाने की विधि
पनीर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। इमली को दो चम्मच पानी में भिगो लें। एक बरतन में तेल गर्म करें। इसमें जीरा, मेथी, करी पत्ता और काली मिर्च डाल दें। अब, इसमें प्याज डाल दें और सुनहरा होने तक भूनें। अदरख व लहसुन का पेस्ट, नमक हल्दी डालकर कुछ देर और पकाएं। अब इसमें दनिया और लाल मिर्च भी डाल दें। दो मिनट बाद टमाटर डालकर कुछ देर के लिए ढंक दें। अब इसमें पनीर, नारियल का पानी और इमली का पानी डाल दीजिए। जरूरत के अनुसार थोड़ा पानी और डाल सकते हैं। अब इसे पांच मिनट तक धीमी आंच पर पका लें। चूल्हे से उतारकर हरे धनिया से सजाएं और गरमागरम परोसें।
पकाने की अवधि
25 मिनट


Related Items
घर पर ऐसे बनाएं गोलगप्पे और पनीर की अनूठी चाट
नारियल और चावल के मेल से बना शानदार पुलाव
एक बार खाकर देखें यह हल्की सी मीठी मेथी मलाई