गोलगप्पों को पानी के साथ खाने का मन न हो तो आप उन्हें इस तरह भी खा सकते हैं। गोलगप्पों का यह तेवर आपको जरूर भाएगा।
आवश्यक सामग्री
कद्दूकस किया हुआ पनीर 500 ग्राम
कुरमुरे गोलगप्पे आवश्यकतानुसार
तेल एक बड़ी चम्मच
कटी हुई दो प्याज
अदरख और लहसुन का पेस्ट एक चम्मच
कटी हुई तीन हरी मिर्च
तीन कप टमाटर की प्यूरी
पावभाजी मसाला तीन बड़ी चम्मच
नमक स्वादानुसार
चाट मसाला आधी बड़ी चम्मच
कटा हुआ धनिया पत्ता तीन बड़ी चम्मच
बनाने की विधि
एक तवे पर तेल गर्म करें और प्याज को हल्का सुनहरा होने तक भून लें। इसके बाद इसमें लहसुन और अदरख पेस्ट मिलाएं और चलाते हुए भूनें। अब थोड़ा पानी और हरी मिर्च डालकर कुछ मिनट और भूनें। इसके बाद इसमें टमाटर की प्यूरी, पावभाजी मसाला, नमक और चाट मसाला डालकर मंद आंच पर भूने। जब मसालों से तेल छोड़ने लगे तब इसमें पनीर और आधी धनिया पत्तियों को डालें और चलाते हुए दो मिनट पकाएं। आपकी भरावन सामग्री तैयार है। अब प्रत्येक पूड़ी में छेद बनाएं और पनीर वाली सामग्री को अंदाज से भरकर धनिया पत्ता से सजाकर परोसें।
Related Items
ऐसे बनाएं भुने हुए आलू और पनीर के चटपटे चौकोर
ऐसे बनाएं पालक और पनीर के शानदार कबाब
शिमला मिर्च का पनीर के साथ यह अंदाज लुभा लेगा आपको