आवश्यक सामग्री
चार ब्रेड
40 ग्राम सूजी
20 ग्राम चावल का आटा
100 ग्राम पिसी हुई चीनी
चौथाई चम्मच बेकिंग सोडा
एक कप दूध
पांच चम्मच घी
एक कप मावा
75 ग्राम नारियल
10 काजू
आधी चम्मच पिसी हुई इलायची
बनाने की विधि
एक बड़े बरतन में मैदा, सूजी, चावल का आटा, बेकिंग सोडा, 20 ग्राम चीनी और दूध डालकर पतला मिश्रण तैयार कर लें। मिश्रण को 20 मिनट के लिए ढंक कर रख दें।
अब भरावन तैयार करने के लिए एक बरतन में मावा सुनहरा होने तक भून लें। इसमें कसा हुआ नारियल, बाकी बची चीनी, इलायची और काजू के टुकड़े डालकर अच्छी तरह से मिला लें। अब पातिशप्ता बनाने के लिए तवे पर ड़ा घी डालें। मैदा वाले घोल से एक चम्मच लेकर तवे पर डालें। इसे पतला और चारों ओर से गोल करें। थोड़ा से घी किनारों पर डालें। हलका सुनहरा सिंकने पर पलट दें। दोनों ओर से हल्का सेंक लेंने के बाद उतार लें। अब इसमें भरावन भरकर रोल बना लें। पातिशप्ता बनकर तैयार है।
Related Items
खाई नहीं होगी ऐसी स्वादिष्ट और चटपटी दही की पकौड़ी
दाल बाटी के साथ परोसें चूरमा के स्वादिष्ट लड्डू
बच्चों को बहुत पसंद आएंगे ये सेब के स्वादिष्ट मफिन