विधि : साबूदाने को मट्ठे में आधा घंटे के लिए भिगो दें। फूल जाएगा। बेसन या चावल का
आटा, नमक, लाल मिर्च, घी, हरी मिर्च, हींग मिलाकर आटे की तरह गूंथें। तेल गर्म करके
थोड़ा सा आटा हाथ में लेकर चपटा वड़ा बनाएं। सपनहरा तल लें। छेद न बनाएं।
चटनी के साथ परोसें...।
Related Items
ऐसे बनाएं चाट के साथ खाए जाने वाली मीठी चटनी...
हरी और लाल मिर्च के मेल से बनी चटपटी चटनी
पालक और बेसन वाली मिस्सी रोटी का अनोखा अंदाज