आवश्यक सामग्री
एक कप मकई के दाने
एक बारीक कटी गाजर
एक कप स्वीट कॉर्न क्रीम
एक बारीक कटी पत्ता गोभी
एक बारीक कटा प्याज
आधी चम्मच चीनी
आधी चम्मच चिली सॉस
सोया सॉस
एक बड़ी चम्मच मकई का आटा
चार कप पानी
बनाने की विधि
मकई के दाने को पहले प्रेशर कुकर में उबाल लें फिर एक गहरे बर्तन में इन दानों को पलट लें।
अब इसमें पानी, नमक, चीनी, सभी सब्जियां और सॉस मिलाएं और उबाल लें। इसके बाद, आधा कप पानी में मकई का आटा घोलें और इसमें मिला दें। अब दोबारा उबालें।
आखिर में सोया सॉस मिलाएं और थोड़ी देर तक आग पर रखें और फिर उतार लें। मकई का सूप तैयार है। गरमागरम परोसें।
Related Items
रोज के खाने में स्वाद बढ़ाने के सात शानदार उपाय
स्वाद और पौष्टिकता से भरा हुआ है पोहा इडली का नाश्ता
ऐसे बनाएं स्वाद और सेहत भरे ग्वार पाठा के लड्डू