यदि आपको लगता है कि मफिन बनाना बहुत मुश्किल होता होगा तो बता दें कि इसे बनाना बिल्कुल भी कठिन काम नहीं है। मफिन बनाने से पहले इसकी आवश्यक सामग्रियां यहां दी गई है, इन्हें जुटा लें...
आवश्यक सामग्री
मैदा (Maida / Fine flour)
कंडेंस्ड मिल्क (Condensed Milk)
मेल्टेड बटर (Melted Butter)
काजू (Cashew Nuts)
बादाम (Almonds)
बेकिंग पावडर (Baking Powder)
मीठा सोडा (Baking Soda )
वनिला एसेंस (Vanilla essence)
चीनी पिसी हुई (Sugar Powder)
दूध (Milk)
मफिन ट्रे / बाउल (Muffin Tray / Bowl)
बनाने की विधि
मफिन बनाने की प्रक्रिया के दो चरण हैं। पहला, मफिन के लिए मैदा और अन्य सामग्रियों को अच्छे से गूंथ कर “मफिन डो” (muffin dough) तैयार करना और दूसरा, मफिन डो को बेक करना।
मफिन तैयार करने के प्रोसेस को जानने के लिए यह वीडियो देखें। इससे आप अपने घर में ही टेस्टी और शानदार मफिन बना सकते हैं...
देखें विडियो
{youtube}y5qPq9o2eEE{/youtube}
Related Items
जानिए, दम अरबी बनाने की सबसे आसान विधि...
आम का सूखा अचार बनाने की सबसे आसान विधि
जानिए! सिंधी साईं भाजी बनाने की सबसे आसान विधि...