आवश्यक सामग्री
100 ग्राम खरबूज के बीज
100 ग्राम खोवा
250 ग्राम चीनी
पिस्ता
इलायची छोटी पिसी हुई इच्छानुसार
बनाने की विधि
बीजों को छीलकर और साफ करके कड़ाही में भून लें। कड़ाही में भूनते समय बीज चटकेंगे, इसलिए एक थाली हाथ से पकड़कर कड़ाही के ऊपर झुकाकर रखें। बीज भुन जाएं तो थाली में निकाल लीजिए।
अब आधे बीजों को साबुत रहने दें और बाकी को मिक्सी में पीस लें। खोवे को बादामी होने तक भून लें। एक कड़ाही में एक कप पानी और चीनी डालकर गोली की चाशनी बना लें।
कड़ाही को नीचे उतारकर पहले भुना हुआ खोवा और इसके बाद बीज डालकर खूब अच्छी तरह से मिला लें। अब एक थाली में घी लगाकर उसमें इस मिश्रण को जमाते जाइए। ऊपर से मेवा डालकर चारों तरफ चिपका दें। ठंडा होने पर चाकू से बरफी के आकार में काट लें।
Related Items
खाई नहीं होगी ऐसी स्वादिष्ट और चटपटी दही की पकौड़ी
दाल बाटी के साथ परोसें चूरमा के स्वादिष्ट लड्डू
बच्चों को बहुत पसंद आएंगे ये सेब के स्वादिष्ट मफिन